ममता बनर्जी के खिलाफ बंगाल में भाजपा और कांग्रेस का… मिले सुर मेरा तुम्हारा….. तो सूर बने हमारा…!
(शशि कोन्हेर) : भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए ग़ैर बीजेपी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख रही हैं. बीजेपी ने ममता की आलोचना करते हुए बीरभूम हिंसा का ज़िक्र किया और कहा कि राज्य में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. आज ही ममता बनर्जी ने ग़ैर बीजेपी मुख्यमंत्रियों और विपक्षी नेताओं को पत्र लिखकर बीजेपी के ख़िलाफ़ एकजुट होने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्षी नेताओं को परेशान कर रही है.
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा- कलकत्ता हाईकोर्ट ने बीरभूम के पूरे मामले को सीबीआई को सौंपा है. क्योंकि न्यायपालिका को भी लगता है कि न्याय बंगाल में हो नहीं रहा है. बंगाल आज बम और बारूद के ढेर पर बैठा है और उसे सुलगाने का काम टीएमसी के कार्यकर्ता कर रहे हैं. कांग्रेस ने भी ममता बनर्जी के पत्र पर प्रतिक्रिया दी है. वहीं पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि ममता बनर्जी कभी कहती हैं कि सभी को बीजेपी के खिलाफ एकजुट होना चाहिए तो कभी कहते हैं कि सबको बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ एकजुट होना चाहिए और कभी कह देती है कि कांग्रेस को खत्म हो जाना चाहिए।