भाजपा ने उपचुनाव के लिए घोषित किए 9 उम्मीदवार..
भारती जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा की नौ सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। भाजपा ने केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कूरियन को मध्य प्रदेश से तो वहीं रवनीत सिंह बिट्टू को राजस्थान से प्रत्याशी घोषित किया है।
बिहार से बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन, वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं त्रिपुरा से राजीब भट्टाचार्य को राज्यसभा भेजने की तैयारी है। इसके अलावा, हरियाणा से किरण चौधरी को भाजपा ने अपनी उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा ने मध्य प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव के लिए केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जार्ज कुरियन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। कुरियन बुधवार को यहां अपना नामांकनपत्र दाखिल करेंगे।
भाजपा नेता एवं केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा से त्यागपत्र के कारण मध्य प्रदेश में रिक्त हुई एक सीट पर उपनिर्वाचन के लिए नामांकनपत्र दाखिले की अंतिम तिथि बुधवार यानी 21 अगस्त है।