रायपुर

भाजपा केवल धर्म के नाम पर वोट ले सकती है : भूपेश बघेल


(शशि कोन्हेर) : रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे से वापस लौट आए हैं। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से उनकी मुलाकात हुई। राष्ट्रीय महाधिवेशन के बाद पहली बार चर्चा हुई। साथ ही संगठन को लेकर भी चर्चा हुई। वहीं आने वाले दिनों में कई बदलाव होंगे। भाजपा केवल धर्म के नाम पर वोट ले सकती हैं।


भाजपा द्वारा कांग्रेस को रावण की सेना कहने पर बघेल ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा है नहीं, या तो धर्मांतरण करेंगे या दंगा फैलाएंगे। 15 साल में छत्तीसगढ़ का भ_ा बैठाया। मां कौशल्या के मंदिर का जीर्णोद्धार तक नहीं कर पाए। ये केवल धर्म के नाम पर वोट ले सकते हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर सीएम बघेल ने कहा कि 12 साल के नए हितग्राहियों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसीलिए जनगणना करने की बात हुई है। कोयले की रायल्टी की मांग भी की गई है। साथ ही मेट्रो रेल को लेकर विधानसभा में हमने घोषणा की है और भारत सरकार से भी हमने कहा की मदद मिल जाए। जी- 20 को लेकर सितंबर में छत्तीसगढ़ में बैठक होगी। इसके साथ ही सीएम ने प्रधानमंत्री द्वारा किए गए होली की तारीफ को भी मुस्कुराते हुए जाहिर की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button