(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आज नेहरू चौक में प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ धरना प्रदर्शन और कलेक्टोरेट का घेराव तथा ज्ञापन का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम के अंतिम छोर पर मंच के पास ही जिला भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष श्री रामदेव कुमावत के साथ कुछ लोगों के द्वारा गाली गलौज करने की बात सामने आ रही है।
दरअसल विवाद यहां से शुरू हुआ कि कुछ लोग भाषण बाजी बंद कर कलेक्टर को जल्दी से जल्दी ज्ञापन देने के लिए जाने की बात कर रहे थे। वही श्री रामदेव कुमावत (जैसी की जानकारी मिली है) यह कह रहे थे कि पहले सब का भाषण हो जाए उसके बाद कलेक्ट्रेट का घेराव और ज्ञापन देने के लिए निकला जाएगा। इसी को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के 1-2 पदाधिकारियों के साथ उनका विवाद हुआ और भाजयुमो कार्यकर्ताओं व एक पूर्व पदाधिकारी के द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष के साथ जमकर मंच पर ही गाली गलौज की गई।
इसके कुछ ही देर बाद जब भाजपाइयों का रैला कलेक्ट्रेट का घेराव करने और ज्ञापन देने के लिए नेहरू चौक से कलेक्ट्रेट की ओर निकला। उसी दौरान नेहरू चौक पेट्रोल पंप के आगे भाटिया स्टेशनरी दुकान के पास एक बार फिर रामदेव कुमावत के साथ एक भाजयुमो कार्यकर्ता व एक पदाधिकारी के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। दरअसल कलेक्ट्रेट जाते समय श्री रामदेव कुमावत भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं में सबसे आगे चल रहे थे। इसी दौरान मंच पर उनसे विवाद करने वाले भाजयुमो के कार्यकर्ता उन्हें ढकेल कर पीछे करने लगे और खुद आगे बढ़ने लगे जिससे जिससे मीडिया में उनकी फोटो आ जाए।
इसी को लेकर फिर विवाद हुआ जो जल्द ही गाली गलौज में बदल गया। कहा जा रहा है कि मंच पर ही जिला भाजपा अध्यक्ष के साथ विवाद और गाली गलौज करने वाले युवकों के द्वारा श्री रामदेव कुमावत के साथ मारपीट भी की गई।। कहा यह भी जा रहा है कि अपने साथ हुए दुर्व्यवहार और मारपीट से दुखी और मर्माहत जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रामदेव कुमावत एक किनारे खड़े होकर रोने लग गए। तब उन्हें पार्टी जनों के द्वारा शांत कराकर ज्ञापन देने के लिए ले जाया गया।
भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा ऐसी कोई घटना नहीं हुई है
इस बाबत जब भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री रामदेव कुमावत से बात की गई तो उन्होंने साफ इनकार करते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। जब उनसे फिर पूरे कर पूछा गया तो उन्होंने यह जरूर कहा कि दुर्गेश वगैरह वहां कुछ कर रहे थे हल्ला गुल्ला। लेकिन ऐसी कोई मारपीट या गाली गलौज की कोई घटना नहीं हुई है।
फिर उनसे जब पेट्रोल पंप के आगे भाटिया प्रिंटिंग प्रेस के पास भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट करने की बात पूछी गई तो उन्होंने यह जरूर कहा कि कुछ विवाद हुआ था पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है जैसा प्रचारित हो रहा है। फिर उन्होने यह भी कहा कि आप तो जानते हो ऐसी कोई हिम्मत नहीं कर सकता। उनसे जब दीपक सिंह और दुर्गेश का नाम लेकर पूछा गया तो उन्होंने फिर से स्पष्ट इनकार किया।