छत्तीसगढ़

टीएस सिंहदेव  का भाजपा प्रवेश शिगुफा-स्वास्थ्य मंत्री भले ही सक्रिय राजनीति से दूर हो जाएं लेकिन किसी भी हालत में भाजपा प्रवेश नहीं करेंगे-राधे भूत

(शशि कोंनहेर) : बिलासपुर। प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री कद्दावर नेता टीएस सिंहदेव  के भाजपा प्रवेश के अटकलों को लेकर शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राधे भूत ने कहा है कि टीएस सिंहदेव भले ही सक्रिय राजनीति का परित्याग कर सकते हैं लेकिन वे भाजपा में कभी नहीं जाएंगे।  सोशल मीडिया में उनके दल बदल की खबरें आ रही हैं यह भाजपा का नया हथकंडा है।

राधे भूत ने यह भी कहा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा का जनाधार खिसकने पर सत्ता पाने के लिए वे तरह-तरह के हथकंडे अपनाने में लगे हैं।  उन्होंने कहा है कि टीएस सिंहदेव के भाजपा प्रवेश का मामला केवल शि गुफा है जो कि भाजपा के द्वारा छोड़ा जा रहा है।   राधे भूत में भी कहा है कि चाहे जितनी भी विषम परिस्थितियां होती है वे कांग्रेसका परित्याग किसी भी कीमत में नहीं करेंगे।  उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के एक मंत्री के बयान को लेकर राधे भूत ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत विचार हो सकता है लेकिन पार्टी की राय नहीं है।

कार्यकर्ताओं से पूछ कर उनके चुनाव नहीं लड़ने पर पार्टी कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी है। राधे भूत ने कहा है कि शीर्ष से लेकर अंतिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं का सम्मान एक रूप से करने के लिए नहीं है यह उनके व्यक्तिगत विचार हो सकते हैं पर पार्टी की राय नहीं।  राधे भूत ने एक बयान में अभी कहा है कि वे स्वास्थ्य मंत्री को पिछले चार दशक से व्यक्तिगत रूप से जानते हैं वह किसी भी कीमत में भाजपा में नहीं जाएंगे ।

उनके कांग्रेस छोड़ने की बात पूरी तरह निराधार है । राधे भूत ने यह भी कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया था इसलिए भाजपा के नेता सत्ता प्राप्ति के लिए  झूठी अफवाह फैला रहे हैं और तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।  और इसी का एक हिस्सा किए सिंहदेव का भाजपा प्रवेश का शिगूफा है जो किसी भी कीमत में सही नहीं है । अनऐैऔर एक बार फिर छत्तीसगढ़ राज्य में आम जनता भाजपा को नकारने का मन बना चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button