छत्तीसगढ़

रायपुर लोकसभा के लिए भाजपा ने कद्दावर मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल पर जताया भरोसा….

रायपुर – आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जिसमे रायपुर लोकसभा से मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पर पार्टी ने भरोसा जताया हैं। बृजमोहन अग्रवाल 4 बार के मंत्री व 8 बार के विधायक हैं।

बृजमोहन अग्रवाल का जन्म एक मई 1959 को रायपुर में हुआ था. काॅमर्स व आर्ट्स दोनों विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन, एलएलबी की डिग्री भी ली है. साल 1986 में इनकी शादी सरिता देवी अग्रवाल से हुई. इनके 2 बेटे और 1 बेटी हैं. बृजमोहन रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक हैं.

भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल साल 1990 को महज 31 साल की उम्र में पहली बार विधायक बने थे. छात्र जीवन से ही इन्होंने राजनीति की शुरुआत कर दी थी.1984 में वे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बने.1988 से 1990 तक वे भाजयुमो के युवा मंत्री रहे. 1990 में वे पहली बार मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायक बने. इसके बाद से 1993, 1998, 2003, 2008, 2013, 2018 और 2023 में वे लगातार विधायक बनते आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर रहे हैं. इन्हें छत्तीसगढ़ में राजनीति का चाणक्य भी कहते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button