देश

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के लिए भाजपा…..

मुंबई – महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन जारी है। ज्ञात हो कि मुंबई की विशेष पीएमएलए अदालत ने बीते सोमवार को राकांपा नेता नवाब मलिक को 14 दिन की न्‍याायिक हिरासत में भेज दिया है। भाजपा विधायक नवाब मलिक के इस्‍तीफे की मांग को लेकर शुक्रवार से विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मलिक को बीती 23 फरवरी को दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के परिवार से जमीन खरीदने के मामले में गिरफ्तार महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को ईडी की हिरासत से मुंबई के आर्थर रोड जेल में स्थानांतरित कर दिया गया। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक उस जेल में रहेंगे जिसमें कई खूंखार अपराधी पहले से ही कैद हैं। 23 फरवरी को गिरफ्तार मलिक की ईडी हिरासत 7 मार्च तक बढ़ा दी गई थी।

कुछ समय पहले मेडिकल कराने के बाद उन्‍हें दोबारा कोर्ट में पेश किया गया था। मलिक की हिरासत को लेकर अदालत में करीब 20 मिनट तक बहस हुई। ईडी की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने पक्ष रखा, जबकि अमित देसाई और तारक सैय्यद ने मलिक की ओर से पैरवी की।

अदालत में सुनवाई के दौरान, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने अदालत से कस्टडी बढ़ाने की मांग नहीं करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आग्रह किया, जिसे न्यायाधीश ने स्वीकार कर लिया। हालांकि इसके बावजूद मलिक के वकील तारक सैय्यद ने उनकी हिरासत का विरोध करते हुए एक अर्जी दाखिल की थी। इससे पहले की सुनवाई में लोक अभियोजक ने 1993 के बम धमाकों से जुड़ा एक गोपनीय बयान अदालत के सामने रखा था, जिसके बाद मलिक की कस्टडी को बढ़ा दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button