देश

मुख्यमंत्रियों को लेकर गहरे मंथन में भाजपा, ऐसे चेहरों पर लग सकती है मुहर……

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़। तीनों ही राज्यों में चुनाव लड़ने के लिए भाजपा ने किसी चेहरे को आगे नहीं किया और वहां प्रचंड बहुमत मिलने के बाद भी इनमें से किसी राज्य में मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर अभी तक कोई संकेत तक नहीं दिया है।

भाजपा के पास कई विकल्प
दरअसल, यहां विकल्प को लेकर कोई संकट नहीं है। ‘हिट’ या कहें कि चर्चित चेहरों की कतार है, लेकिन पार्टी आलाकमान की नजरें इनमें से उन चेहरों को तलाश रही हैं, जो न सिर्फ राज्यों में सक्षम नेतृत्व दे सकें, बल्कि अगले वर्ष होने जा रहे लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से भी प्रत्येक समीकरण में ‘फिट’ बैठते हों।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, शीर्ष नेतृत्व अभी इन राज्यों की गहरी राजनीतिक-सामाजिक समझ रखने वाले नेताओं से सलाह-मशविरा कर रहा है। दरअसल, तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री का चेहरा चुनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखा जा रहा है। चूंकि, तीनों पड़ोसी राज्य हैं, इसलिए राज्यों का नेतृत्व सौंपते वक्त सामाजिक-जातीय समीकरण साधा जाना है।

क्या किसी एक राज्य का जिम्मा महिला को दिया जाए? यह भी विचार है। कुल मिलाकर इस सारे मंथन के केंद्र में मिशन-2024 भी है। भाजपा के शीर्ष रणनीतिकार मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों तक का चयन इस तरह सभी समीकरण साधते हुए करना चाहते हैं, जिसके लिए लोकसभा चुनाव की बिसात मजबूत और संतुलित ढंग से बिछाई जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button