देश

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख की कंपनी पर भाजपा नेता ने लगाए आरोप, बोले- भूखंड आवंटन में हुई है गड़बड़ी

(शशि कोन्हेर) : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक पदाधिकारी ने बालीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख पर आरोप लगाया है कि तत्कालीन महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार के कार्यकाल के दौरान उनकी कृषि-प्रसंस्करण कंपनी को उनके गृहनगर लातूर में बिना बारी के ही महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) का प्लाट मिला था।

भाजपा के लातूर शहर के उपाध्यक्ष प्रदीप मोरे ने कहा कि कंपनी मेसर्स देश एग्रो प्राइवेट लिमिटेड रितेश देशमुख और उनकी पत्नी द्वारा बनाई गई थी जो एक अभिनेता भी हैं। उन्होंने कहा कि इस कंपनी में दोनों की 50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

सभी मानदंड़ों का हुआ है पालन


उन्होंने दावा किया कि दोनों ने मिलकर साल 2021 में इस कंपनी का गठन किया और इसके दस दिन के अंदर ही राज्य सरकार की औद्योगिक निगम ने भूखंड को आवंटित कर दिया। मालूम हो कि इस बारे में अभिनेता-युगल (Actor-Couple) ने इस बारे में किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया।

हालांकि उनकी कंपनी ने भूखंड आवंटित मामले में किसी भी प्रकार की अवैधता से इंकार करते हुए कहा है कि कंपनी ने सभी प्रकार के मानदंड़ों का पलान किया है।

दस दिन के अंदर हुआ प्लाट का आवंटन
मोरे के मुताबिक, कंपनी का गठन 23 मार्च 2021 को हुआ था और कृषि-प्रसंस्करण संयंत्र के निर्माण के लिए कंपनी ने 5 अप्रैल 2021 को एक प्लाट के लिए आवेदन किया था। उन्होंने कहा कि कंपनी को प्लाट 15 अप्रैल 2021 को आवंटित भी कर दिया गया।

भाजपा पदाधिकारी ने कहा, ‘कंपनी की पूंजी 7.5 करोड़ रुपये थी, लेकिन कंपनी ने 2,52,726 वर्ग मीटर के भूखंड के लिए 15,28,99,300 रुपये का भुगतान किया। इसके लिए कंपनी से 605 रुपये प्रति वर्ग मीटर वसूला गया।

पहले से लंबित थे 16 आवेदन


मालूम हो कि MIDC राज्य में औद्योगिक उपक्रमों को बढ़ावा देने के लिए रियायती दरों पर भूमि आवंटित करता है। हालांकि उन्होंने कहा कि देश एग्रो प्राइवेट लिमिटेड को 22 जुलाई 2021 को भूखंड सौंपा गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि प्लाट के लिए MIDC के पास पिछले दो साल के दौरान 16 आवेदन लंबित थे लेकिन इस कंपनी कम समय में ही भूखंड आवंटित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button