भाजपा नेताओं ने लगाया आरोप..कांग्रेस ने आरक्षण समाप्त किया..अब उपचुनाव में भानुप्रतापपुर की जनता कांग्रेस को समाप्त करने जा रही है
(शशि कोन्हेर) : कांकेर सांसद मोहन मंडावी, प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर , कांकेर जिला अध्यक्ष सतीश लाटिया ने भानुप्रतापपुर में प्रेस वार्ता लेकर कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार में आदिवासी समाज का आरक्षण 32 से घटा के 20 ℅ हो गया, साथ-साथ पिछड़ा वर्ग को भी आरक्षण के नाम पर गुमराह किया गया है।
भाजपा नेताओं ने पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने आदिवासी समाज के आरक्षण को रोकने की याचिका लगाने वाले को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है वही पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को रोकने वाले को राज्य मंत्री का दर्जा कांग्रेस सरकार ने दिया है।
सरकार का यह रवैया साफ बताता है कि वो ना तो आदिवासी वर्ग के साथ है ना पिछड़ा वर्ग के साथ हैं। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि जब से कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई है पिछले 4 वर्षो में भानुप्रतापपुर में अघोषित बिजली कटौती के हालात हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था एकदम लचर हो गई है । छोटी सी समस्या में भी मरीज को जिला मुख्यालय जाना पड़ता है ।