छत्तीसगढ़

भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जन्मदिवस पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पुण्यस्मरण किया

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, राजनैतिक एवं महान शिक्षा विद् डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज 6 जुलाई 2023 को जन्म जयंती पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
बिलासपुर के भाजपा मंडल बिलासपुर पश्चिम, दक्षिण, मध्य, पूर्वी, उत्तर एवं रेल्वे द्वारा संयुक्त रूप से डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पुराना बस स्टैण्ड बिलासपुर में स्थापित डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई। भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बताये मार्ग को आत्मसात करने का संकल्प लिया।


इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा कि भारत की आजादी के पश्चात देश के सभी क्षेत्रों में आर्थिक, सामाजिक शैक्षणिक एवं नैतिक क्षेत्रों में गिरावट के लक्षण दिखाई देने लगे। नये नेतृत्व की आवश्यकता प्रतीत होने लगी। इस महती आवश्यकता की पूर्ति के लिए डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में अखिल भारतीय जनसंघ की स्थापना 21 अक्टूबर 1951 को दिल्ली में की गई। सन् 1952 के प्रथम आम चुनाव में भारतीय जनसंघ के मात्र 3 सदस्य चुन कर आए, डॉ.मुखर्जी शीघ्र ही सदन में विपक्ष की आवाज बन गए। श्री कुमावत ने कहा कि कश्मीर राज्य का झण्डा एवं संविधान अलग था, कश्मीर का प्रधानमंत्री स्वयं को कश्मीर का प्रधानमंत्री कहलवाता था।

डॉ.मुखर्जी ने इसका विरोध करते हुए कहा कि भारत में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेगा। परमिट सिस्टम का विरोध करते हुए डॉ.मुखर्जी 11 मई 1953 को कश्मीर में प्रवेश किये, उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया, जहॉ संदिग्ध परिस्थितियों में 23 जून 1953 को उनकी मृत्यु हो गई। उनकी शहादत के पश्चात शेख अब्दुल्ला गिरफ्तार कर लिए गए एवं कश्मीर में परमिट सिस्टम समाप्त कर दिया गया। तिरंगा झण्डा कश्मीर में लहराने लगा एवं कश्मीर उच्चतम न्यायलय के अधीन काम करने लगा। इस प्रकार डॉ.मुखर्जी ने अपने प्राणों की कुर्बानी देकर भारत की एकता एवं अखण्डता की रक्षा की।


इस मौके पर निखिल केशरवानी, पल्लव धर, अजीत सिंह भोगल, निर्मल कुमार जीवनानी, संदीप दास, विजय ताम्रकार, राकेश तिवारी, श्रीकांत सहारे, सतीश गुप्ता, प्रवीर सेन, अमित चतुर्वेदी, अमित तिवारी, रिंकू मित्रा, दिनेश देवांगन, मोती गंगवानी, ऋषि केशरी, उमेश यादव, कृष्णा रजक, रजनी यादव, शोभा कश्यप, संजय मुरारका, किरण सिंह, सत्यजीत भौमिक, पूनम शुक्ला, लक्ष्मी श्रीवास, जितेन्द्र अंचल, जगदीश साव, विकास सलूजा, कैलाश गुप्ता, अंकित पाठक, जवाहर बांधेकर, नंदू सोनी, रीना गोस्वामी सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button