देश

छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में जीत के लिए तैयारियों में जुटी भाजपा, दिल्ली में जुटे प्रदेश के नेता

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा चुनाव संभावित है। ऐसे में भाजपा अभी से अपनी तैयारियों में जुट गई है। राज्य की सत्ता में वापसी की राह देख रही भाजपा जीत के लिए प्लान बना रही है। इसी सिलसिले में छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।

विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में भाजपा के नेता दिल्ली में जुटे। भाजपा नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की। बैठक में पार्टी महासचिव बीएल संतोष भी शामिल हुए। पूर्व सीएम रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त के अलावा कई अन्य नेता इसमें शामिल थे। पार्टी सूत्रों के अनुसार 5 मई से 20 मई तक विस्तृत कार्ययोजना पर अमल को लेकर चर्चा हुई।

सूत्रों ने बताया, ‘प्लान के मुताबिक, राज्य के सभी शक्ति केंद्रों में विस्तारक (पर्यवेक्षक) भेजे जाएंगे। राज्य में 4,500 से अधिक शक्ति केंद्र हैं। प्रत्येक शक्ति केंद्र में 5-7 बूथ शामिल हैं। सभी विस्तारक 15 दिनों में इन बूथों पर चुनावी तैयारियां करेंगे।’

सूत्रों ने खुलासा किया कि भाजपा की युवा मोर्चा इकाई के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शनों को लेकर भी योजना तैयार की जा रही है। आने वाले कुछ दिनों में भाजपा राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस सरकार को बेरोजगारी भत्ता समेत विभिन्न मुद्दों पर घेर सकती है। सूत्रों ने आगे बताया कि बैठक के दौरान बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के निर्देश दिए गए।

गौरतलब है कि साल 2018 में राज्य में दो चरणों में चुनाव हुए थे। कांग्रेस ने 90 में से 68 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। जबकि भाजपा सिर्फ 15 सीटों पर ही सिमट गई थी। वहीं, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी)-बहुजन समाज पार्टी (JCCJ-BSP) गठबंधन ने सात सीटों पर जीत हासिल की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button