छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन समारोह को “सेवा पखवाड़ा” के रूप में मनाएगी भाजपा

(शशि कोन्हेर) : भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72 वां जन्मदिवस 17 सितंबर को है। हर साल की तरह इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी इस साल भी कई कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा  मनाएगी।

इस बारे में भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को यथा योग्य निर्देश पूर्व में ही जारी किए जा चुके हैं। इन निर्देशों में कहा गया है कि सेवा पकवाड़ा के दौरान भाजपा के सभी कार्यकर्ता और नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का जमकर प्रचार प्रसार करेंगे।

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा राष्ट्रीय प्रादेशिक और जिला स्तर पर विभिन्न प्रदर्शनी आयोजित की जाएंगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा किए गए कार्यों का सचित्र और रोचक विवरण होगा। इस पूरे 15 दिनों तक स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रमों पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button