छत्तीसगढ़

कांग्रेस की वादाखिलाफी, आदिवासियों के साथ धोखा और गरीबों को प्रधानमंत्री आवास से वंचित करने के खिलाफ प्रदेश में पदयात्रा और विधायकों का घेराव करेगी भाजपा..अरुण साव

(शशि कोन्हेर) : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव ने कांग्रेस सरकार पर आदिवासी समाज को धोखा देने और ईसाई मिशनरी के लोगों को सुरक्षा का भरोसा देने तथा छत्तीसगढ़ में गरीबों के लिए बनने वाले 16 लाख प्रधानमंत्री आवास के निर्माण को बंद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजनांदगांव में हुई भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में इन सब मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन करने की रणनीति तैयार की गई है।

श्री अरुण साव राजनांदगांव में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की जनता कांग्रेस की इस भ्रष्ट अराजक तथा वादा खिलाफ सरकार से मुक्ति चाहती है। और भाजपा जनता के इस संकल्प को पूरा करने में दिन रात जुटी हुई है। श्री अरुण साव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने आदिवासी समाज के साथ धोखा किया है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने ईसाई मिशनरी और धर्मांतरण में लगे लोगों को संरक्षण दिया है।

श्री अरुण साव ने बताया कि राजनांदगांव में हुई भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में संगठन को मजबूत बनाने से लेकर इन सभी मुद्दों पर आंदोलन करने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आने के बाद साफ हजार करोड रुपए से ऊपर कर्ज लेने के बावजूद गरीबों के स्वयं का मकान बनाने का कार्य बंद कर दिया गया है।

राज्य के लगभग 16 लाख प्रधानमंत्री आवास राज्य की भूपेश बघेल सरकार के राज्यांश ना मिलने के कारण बंद पड़े हैं। श्री अरुण साहू ने बताया कि भाजपा छत्तीसगढ़ के 11000 पंचायतों में से 4993 पंचायतों में पहुंची है। जहां लगभग 3 लाख 50 हजारद्वारी तूने प्रधानमंत्री आवास हेतु आवेदन दिए हैं। श्री अरुण साहू ने बताया कि इन सबके को लेकर भारतीय जनता पार्टी राज्य में पदयात्रा और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायकों के घेराव का कार्यक्रम करने जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button