भाजपा अब शहरी क्षेत्रों में चलाएगी…मोर अधिकार मोर आवास आंदोलन, भाजपा कार्यालय में हुई गहन चर्चा
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा मोर आवास-मोर अधिकार योजना अंतर्गत 6 दिसम्बर से ग्राम पंचायत स्तर पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ राज्य स्तरीय व्यापक आंदोलन चलाया जा रहा है। इस आंदोलन को शहरी क्षेत्र में करने हेतु आज जिला भाजपा कार्यालय बिलासपुर में शहरी क्षेत्रों के अंतर्गत नगर निगम, नगर पालिका तथा नगर पंचायतों के पार्षद एवं नगरीय निकाय चुनाव 2019 के पार्षद प्रत्याशियों की बैठक आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने संबंधी बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि 6 दिसम्बर से ग्राम पंचायत स्तर पर मोर आवास मोर अधिकार के तहत् अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना संबंधी जानकारी तथा विधानसभा स्तरीय पद यात्रा तथा घेराव भी किया जा रहा है। इसके साथ ही कांग्रेस सरकार की नाकामियों को उजागर किया जा रहा है। क्षेत्र में कांग्रेस की राज्य सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा कि मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के तहत् ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में 10 फरवरी तक कार्यक्रम सम्पन्न करना है। 10 से 20 फरवरी तक विधानसभा/कलेक्टर/ एसडीएम घेराव का कार्यक्रम सम्पन्न किया जायेगा। 21 से 28 फरवरी के बीच जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय ने भी उपस्थित पार्टी जनों को संबोधित किया।
बैठक का संचालन भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक ने किया। बैठक में मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय, जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक, रामू साहू, एस कुमार मनहर, अवधेश अग्रवाल, निखिल केशरवानी, धनंजय त्रिपाठी, बलराम देवांगन, पेंगनलाल वर्मा, सोमेश तिवारी, रामनिवास शास्त्री, किशोर मुंजारे, छोटेलाल शर्मा, प्रदीप कौशिक, रूपाली गुप्ता, कमला पुरूषोत्तम पटेल, अंजनी संतोष दुबे, सुशीला राव, आरती दुबे, चित्रेश परिहार, रंजना रत्नाकर श्रीवास सीमा संजय सिंह, श्यामलाल बंजारे, अन्नपूर्णा यादव, विजय मरावी, वंदना जेण्ड्रे, अनिल वलेचा, राजकुमार यादव, दीपक वर्मा, जगत बाई बनवारे, रोशनी देवी आडवानी, सुरेश केवट, भारती परते, जशी गिरि, धनेशर कैवर्त, दिलीप कोरी, कुसुम कोशले, शुभचंद डहरिया, अमृता कौशिक, फूल बाई कोल, उषा गोस्वामी, लखन साहू, राजू साहू छोटा, जागेश्वरी गोस्वामी, श्यामता पालके, रेखा गुप्ता, प्रवीण रजक, शिव कुमारी साहू, परमेश्वर जगत, नीतू सिंह क्षत्रीय, सरस्वती सूर्यवंशी, प्रेमांशु तिवारी, द्वारिका मंडलोई, विजय कोशले सहित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।