भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा का रथ जशपुर के लिए रवाना हुआ – 15 को प्रारंभ होगी यात्रा
(शशि कोन्हेर) : रायपुर : भारतीय जनता पार्टी की 15 सितम्बर से जशपुर से शुरू होने जा रही दूसरी परिवर्तन यात्रा का रथ गुरुवार को जशपुर के लिए रवाना हुआ। गुरुवार सुबह कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय से सांसद सुनील सोनी और वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में परिवर्तन यात्रा रथ व अन्य प्रचार रथ को पूजा-अर्चना कर दंतेवाड़ा के लिए रवाना किया।
भाजपा की यह दूसरी परिवर्तन यात्रा 15 सितंबर को जशपुर से प्रारंभ होगी जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस यात्रा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे। इस यात्रा के संयोजक पूर्व सांसद रामविचार नेताम, मोतीलाल साहू और प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव होंगे।
जशपुर से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा 2 संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्र तक पहुँचकर 1,261 किमी का सफर तय करेगी। इस दौरान 39 आमसभाएँ, 53 स्वागत सभाएँ और 2 रोड शो होंगे। पार्टी ने जो यात्रा का रोडमैप बनाया है, उसके तहत यात्रा प्रतिदिन औसत 3 विधानसभा के दौरे पर रहेगी। इसमें हर दिन एक बड़ी सभा का आयोजन भी किया जायेगा। यात्रा के दौरान प्रतिदिन 6 स्वागत सभा, 3 छोटी सभा का आयोजन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि परिवर्तन यात्रा के रथ आकर्षण का केंद्र होंगे। परिवर्तन यात्रा का यह रथ भी आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस हैं। रथ की छत पर मंच की व्यवस्था की गई है। इस मंच पर पहुँचने के लिए स्वचालित सीढ़ी की व्यवस्था की गई है।