आज जन्म लेने वाले बच्चों को भाजपा की तमिलनाडु इकाई पहनाई की सोने की अंगूठी
(शशि कोन्हेर) : तमिलनाडु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। हालांकि इस आयोजन को आज से 15 दिन तक लगातार सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाने का निर्णय भाजपा ने लिया है। इसके अलावा भी पार्टी की विभिन्न राज्य इकाइयों और राज्य इकाइयों की विभिन्न जिला इकाइयों के द्वारा अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में भाजपा की तमिलनाडु इकाई में प्रधानमंत्री का जन्मदिन एक अलग ही तरीके से मनाने का निर्णय लिया है। तमिलनाडु में इस मौके पर कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। इन आयोजनों में आज जन्म लिए बच्चों को सोने की अंगूठी पहनाने का कार्यक्रम भी शामिल है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक आज 17 सितंबर को जन्म लेने वाले बच्चों को तमिलनाडु के 1 जिले में सोने की अंगूठी पहनाने का भी कार्यक्रम होने जा रहा है। इन बच्चों को 2 ग्राम की अंगूठी (जिसकी कीमत लगभग ₹5000 है) पहनाई जाएगी।
सोने की अंगूठी केंद्रीय मंत्री मुरूगन के द्वारा रायपुरम के आर एस आर एम हॉस्पिटल में आज जन्म लेने वाले बच्चों को पहनाई जाएगी। इसी तरह तमिलनाडु के कोलाथुर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों को 750 किलो वजन मछली प्रदान की जाएगी। यहां यह बताना लाजमी है कि कोलाथुर विधानसभा क्षेत्र तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का अपना विधानसभा क्षेत्र है।