छत्तीसगढ़

जलभराव वाली गलियों सड़कों में क्रिकेट खेल कर भाजयुमो ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन

(शशि कोन्हेर) : अरपापार सरकंडा क्षेत्र में पानी निकासी की व्यवस्था ठप होने के कारण हुए हुए जलभराव के विरोध में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर मंडल सरकंडा ने अनूठे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया । भाजयुमो ने आज बजरंग चौक ,भगत सिंह स्कूल और इमलीभांठा क्षेत्र में भरे हुए पानी में क्रिकेट खेलकर और रोपाई करके अनूठा प्रदर्शन किया ।  नागरिको ने भी इस अनूठे विरोध प्रदर्शन में उनका समर्थन किया ।


 भाजयुमो मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने कहा कि हर वर्ष बारिश में सरकंडा का यही हाल होता है । नालियों की सफाई नही होने के कारण जगह जगह लोगो के घरों में पानी घुस गया है। भगत सिंह स्कूल में पानी भर जाने के कारण स्कूल की छुट्टी करनी पड़ी है। ऐसे कठिन समय में परेशान हाल जनता को छोड़कर नगर निगम के अधिकारी,कांग्रेस के विधायक और महापौर दोनों गायब है ।

भाजयुमो नेता
महर्षि  बाजपेयी ने कांग्रेसियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि साल भर सफाई ठेके के नाम पर नेता कमीशन खाते हैं। जिसका हर्जाना हर बार बारिश के मौसम में जनता को भुगतना पड़ता है। लगातार बारिश होने के कारण आज भी लोगो के घरों में पानी भर गया है। लेकिन बिलासपुर के विधायक और महापौर दोनों के पास नागरिको के घरों में झांकने का समय तक नही है । आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाएगी और सत्ता से बेदखल कर देगी ।


       प्रदर्शन के दौरान संस्कार सोनी, तुषार साव,दुर्गेश यादव,अनीष तिवारी,अंकित मानिकपुरी,यश कश्यप,आकाश दुबे सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button