बिलासपुर

गुरुवार को नेहरू चौक में धरना देकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे भाजयुमो नेता और कार्यकर्ता

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के आव्हान पर जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा बिलासपुर द्वारा 18 अगस्त गुरूवार को प्रातः 11 बजे नेहरू चौक में बेरोजगारों को रोजगार देने, बेरोजगारी भत्ता देने आदि की मांग को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन कर कलेक्टोरेट का घेराव कर ज्ञापन सौंपेंगे।


जिला भाजयुमो के अध्यक्ष निखिल केशरवानी ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल ने चुनाव पूर्व अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारों को प्रतिमाह 2500 रूपये बेरोजगारी भत्ता देने, रोजगार देने और दैनिक वेतन भोगियों, संविदा में कार्यरत् सभी कर्मचारियों को नियमित किये जाने की घोषणा की थी, किंतु आज उन्हें सत्ता में आये साढ़े तीन साल से अधिक हो गये लेकिन अभी तक बेरोगजारों के हित में कोई कदम नहीं उठाया गया है। भूपेश बघेल सरकार सत्ता पाते ही मदमस्त हो गई है और जनहित में किये गए अपने सभी वायदो को भुला दी है। भूपेश बघेल की सरकार ने सत्ता पाने लोगों को झूठ प्रलोभन देकर उनका शोषण किया है, और अब अपने वायदों से मुकर रही है। जनता से छल कपट करने वाली कांग्रेस सरकार का ध्यानाकृष्ट करने धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर इस दिशा में सरकार का ध्यायनाकृष्ट किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में 1,10,000 पंजीकृत बेरोजगार है उन्हें भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया है।


श्री केशरवानी ने बताया कि इस धरना प्रदर्शन के दौरान एक सभा आयोजित किया गया है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद अरूण साव, छ.ग. विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी, मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग हर्षिता पाण्डेय, पूर्व विधायक राजू सिंह क्षत्री, भाजपा विशेष आमंत्रित सदस्य कार्यसमिति राजा पाण्डेय, भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक, मोहित जायसवाल प्रमुख रूप से शामिल होंगे।


युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री सौरभ कौशिक, तिलक देवांगन ने युवा मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति, समस्त मंडल पदाधिकारी, मंडल कार्यसमिति सदस्य सहित समस्त युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में 18 अगस्त गुरूवार को प्रातः 11 बजे नेहरू चौक बिलासपुर में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button