विदेश

कराची यूनिवर्सिटी में हुआ ब्लास्ट, दो चीनी महिलाओं समेत चार की मौत

(शशि कोन्हेर) : पाकिस्तान के कराची यूनिवर्सिटी में जोरदार धमाका हुआ है। यह धमाका यूनिवर्सिटी परिसर में खड़ी कार में हुआ है। इस धमाके में दो चीनी महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई है। कई गंभीर रूप से घायल हैं। चीनी महिलाओं के अलावा मारे गए दो अन्य लोग वैन में चालक और सुरक्षा गार्ड थे, जबकि विस्फोट के समय वैन के करीब मौजूद चार अन्य लोग घायल हो गए। सूत्र ने बताया कि उनमें से तीन की हालत गंभीर है।

उर्दू भाषा के जंग अखबार ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब वैन उन दो विदेशी चीनी महिलाओं को ला रही थी, जो कराची यूनिवर्सिटी के अंदर आईबीए संस्थान में चीनी विषय पढ़ाती थीं। मोटरसाइकिल पर वैन के पीछे रेंजर्स के दो जवान सवार थे। वो भी इस ब्लास्ट में घायल हो गए हैं।

टीवी फुटेज में एक सफेद कार में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। चारों तरफ से कार के अंदर से धुएं के गुबार उठ रहे हैं। घटनास्थल पर पुलिस और बचाव कर्मी पहुंच चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button