छत्तीसगढ़

रतनपुर सीएससी में खुलेगा ब्लड बैंक और ओटी – सीएमएचओ डॉ शुक्ला ने किया निरीक्षण-ऑपरेशन थिएटर शुरू करने प्रभारी को दिए निर्देश

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शुक्ला ने शुक्रवार को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया इस दौरान सीएमएचओ ने सभी डॉक्टरों और स्टाफ को को समय पर ड्यूटी आने के निर्देश दिए साथ ही रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी से अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली इस पर प्रभारी डॉ अविनाश सिंह ने बताया कि रतनपुर सीएससी में सर्वाधिक सड़क दुर्घटना के मामले आते हैं ब्लड बैंक नहीं होने के कारण उन्हें बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया जा रहा है ।

साथ ही ऑपरेशन थिएटर के लिए ब्लड बैंक की आवश्यकता भी होगी और अन्य मरीजों के लिए भी ब्लड बैंक की सुविधा की दरकार है ऐसे में सीएमएचओ डॉ शुक्ला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक खोलने का प्रस्ताव तैयार करें इसके साथ ही अस्पताल में निर्माण धीन ऑपरेशन थिएटर को जल्द से जल्द शुरू करने प्रभारी को निर्देश  दिए ताकि प्रसूता  को बेहतर उपचार मिल सके। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी शेख नौशाद अहमद, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अविनाश सिंह, डॉ विक्रांत घोड़े, डॉ नेहुल झा सहित स्टॉफ उपस्थित रहे।

*समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की कमी होगी जल्द ही दूर*

रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के लिए अब डॉक्टर की कमी हो गई है ।जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संचालक महोदय को ध्यानाकर्षण करा कर  डॉक्टर की मांग की जाएगी साथ ही बेहतर इलाज के लिए ऑपरेशन थिएटर को जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा

*लिंगयाडीह, चिंगराजपारा और राजकिशोर नगर पीएससी का जायजा*

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शुक्ला शहर के चिंगराजपारा, लिंगयाडीह और राजकिशोर नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काफी जायजा लेने पहुंचे जहां उन्होंने उपचार संबंधित समस्त जानकारी ली और केंद्रों में कमी के बारे में पूछा साथ यहां उपचार के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश दिए।

*ऑपरेटर  थिएटर खुलने से गर्भवती मरीजों को होगा फायदा- डॉ शुक्ला*

स्वास्थ्य केंद्र में जल्द ही ऑपरेशन थिएटर को प्रारंभ किया जाएगा जिससे गर्भवती मरीजों को आपातकाल की स्थिति में ऑपरेशन के लिए बिलासपुर सिम्स भेजा जाता है जिनका ऑपरेशन समुदायिक स्वास्थ्य रतनपुर में हो जाएगा जिससे क्षेत्र की गर्भवती माताओं को काफी फायदा भी होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button