ब्लड बैंक के निशुल्क ब्लड को बेचकर अवैध कमाई करने वाले ब्लड बैंक के सुपरवाइजर और लैब टेक्नीशियन गिरफ्तार
(शशि कोन्हेर) : प्रदेश की राजधानी रायपुर में ब्लड बैंक के निशुल्क ब्लड को बेचकर अवैध कमाई करने वाले ब्लड बैंक सुपरवाइजर और लैब टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी छत्तीसगढ़ राज्य शाखा रायपुर के जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर रूपल पुरोहित ने राजधानी रायपुर के गोल बाजार थाने में इस बाबत दर्ज कराएगी रिपोर्ट पर उक्त कार्रवाई की गई है।
श्री रूपल पुरोहित ने थाना गोल बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि श्री जयंत नहाटा (भारतीय प्रशासनिक सेवा) प्रशिक्षू सहायक कलेक्टर रायपुर की अध्यक्षता में जांच समिति की जांच में रेड क्रॉस सोसाइटी के डी के एस अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में मार्च और अप्रैल के माह में ब्लड बैंक इंचार्ज डा वही बघेल के द्वारा निशुल्क ब्लू दिए जाने के आदेश के बावजूद ब्लड बैंक सुपरवाइजर और लैब टेक्नीशियन ने न्यू राजेंद्र नगर रायपुर के रहने वाले आसिफ इकबाल और मनोज टंडन को 105 मिनट ब्लड अवैध रूप से 47,000 रुपए में बेचने के बावजूद इसकी राशि ना तो ब्लड बैंक को दी गई और न हीं उक्त राशि ब्लड बैंक के खाते में डाली गई है।
इसके प्रमाण मिलने के बाद उनके खिलाफ गोल बाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई जिस पर पुलिस ने आसिफ इकबाल और मनोज टंडन को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।