बेमेतरा के एक गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष..एक युवक की मौत… थाने से पहुंचे एसआई और सिपाहियों पर भी हुआ हमला
(शशि कोन्हेर) : बेमेतरा – प्रदेश के बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। बेमेतरा से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित बीरमपुर गांव में आज शनिवार दोपहर को हिंदू और मुस्लिम युवकों के बीच जमकर मारपीट होने की खबर है। आपसी विवाद और मारपीट से शुरू हुई इस लड़ाई में देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया जिसकी चपेट में आकर एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां पहुंचे साजा थाने के एसआई बीआर ठाकुर पर भी भीड़ ने हमला कर दिया। कुछ वाहन भी जलाए गए। अभी भी वहां स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है। आसपास के जिलों से वहां पुलिस बल भेजे जाने की जानकारी मिल रही है। यहां मिली जानकारी के अनुसार बीरमपुर में कुछ महीने पहले 23 हिंदू लड़कियों ने मुस्लिम लड़कों से विवाह किया था। उस समय भी वहां इस बात पर झगड़ा हुआ था जिसे बाद में शांत करा दिया गया था। लेकिन गांव के लोग दो पक्षों में बढ़ गए और शनिवार को दोपहर को भी इसी बात को लेकर युवकों के दो गुटों में बहस हुई। जिसमें देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे और धारदार हथियारों का भी प्रयोग किया गया जिसकी चपेट में आकर एक 22 वर्षीय युवक बुरी तरह घायल होकर मौके पर ही गिर गया और उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद भी दोनों पक्षों के बीच जमकर संघर्ष होता रहा। इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर बिहार ठाकुर और उनके साथ कुछ सिपाहियों ने भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन भीड़ ने उन पर ही हमला कर दिया। कोई भी अधिकारी इस वक्त इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है।