देश
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को कस्टम विभाग ने मुंबई एयरपोर्ट पर रोका
(शशि कोन्हेर) : बॉलीवुड शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने उस समय रोक लिया जब वह अपनी टीम के साथ प्राइवेट चार्टर VTR-SG से दुबई में एक बुक लॉन्च इवेंट में शामिल होने के लिए गए थे। मुंबई पहुंचते ही उन्हें रोक लिया गया। कस्टम विभाग ने शाहरुख खान से लगभग एक घंटे पूछताछ की।
कस्टम विभाग के मुताबिक रेड चैनल पर करते समय शाहरुख खान और उनकी टीम के बैग की चेकिंग की गई तो उनके बैग से लाखों रुपए की घड़ियां पाई गईं। इसके अलावा घड़ियों के खाली डिब्बे भी मिले
बताया जा रहा है कि सभी घड़ियों का इवैल्यूएशन किया गया तो 17 लाख 56 हजार 500 रुपए की कस्टम ड्यूटी बनी। बिल को चेक करने के बाद शाहरुख खान और पूजा ददलानी को एयरपोर्ट से जाने दिया लेकिन उनके वॉडीगार्ड रवि और टीम रोककर कस्टम ड्यूटी के हिसाब से 6.83 लाख रुपए भरने के लिए और कहा गया।