बूस्टर डोज ओमिक्रान को रोकने का रामबाण नहीं,… ऐसा दावा करने वाले विशेषज्ञ ने और क्या-क्या कहा..जानिए..!
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली : कोविड-19 का ओमिक्रॉन वेरिएंट ‘लगभग अजेय है और इससे हर कोई संक्रमित होगा. सरकार के एक शीर्ष विशेषज्ञ ने यह बात कही. उन्होंने जोर देकर कहा कि कोविड अब एक भयावह बीमारी नहीं है. नए स्ट्रेन का असर बेहद कम है और बहुत कम लोगों को ही अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ रही है. ICMR के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी में वैज्ञानिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉक्टर जयप्रकाश मुलियिल ने कहा, ‘ओमिक्रॉन ऐसी बीमारी है जिससे हम निपट सकते हैं. हम लोगों में से बहुत तो यह भी नहीं जान पाएंगे कि हम इससे संक्रमित हो गए हैं. संभवत: 80 फीसदी से अधिक को यह पता भी नहीं चलेगा कि यह हमें कब हुआ? यह बताते हुए कि किसी मेडिकल बॉडी ने बूस्टर डोस का सुझाव नहीं दिया है, डॉक्टर मुलियिल ने कहा कि वे महामारी की नैसर्गिक प्रगति को नहीं रोकेंगे वह लग रहा बिना लक्षण वाले व्यक्ति के कोच कांटेक्ट की टेस्टिंग के खिलाफ राय देते हुए उन्होंने कहा कि वायरस का इन्फेक्शन महज 2 दिन में 2 गुना हो रहा है। ऐसे में जब तक टेस्ट इसकी मौजूदगी बचाएगा इसके पहले ही संक्रमित शख्स संक्रमण को बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचा चुका होगा। ऐसे में जवाब दे कर आते हैं तो आप काफी पीछे ही होते हैं इससे महामारी के फैलने में कोई खास फर्क नहीं पड़ता।