जारी रहेगा बूथ चलो अभियान, जिलाध्यक्ष केशरवानी का जिले की सभी सीटों पर जीत का दावा
(दिलाप जगवानी) : चुनाव तैयारी के क्रम में काँग्रेस कमेटी का बूथ चलो अभियान आगे भी जारी रहेगा. पार्टी के जिला ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस मे कहा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग बूथों मे पकड़ मजबूत करने सदस्यों को जिम्मेदारी दी है. उन्होंने आगामी चुनाव में जिले के सभी छह विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया हैं.
प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम , उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव सहित मंत्रिमंडल के सदस्य और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने 30 जून को अभियान की शुरुआत कर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग बूथों में पहुंचकर बूथ कमेटी सेक्टर, जोन कमेटी, बूथ प्रभारी बनाये टीम से सीधेतौर पर रू-ब-रू भी हुए थे।
जिला कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ नेताओ द्वारा बूथ कमेटी को और अधिक मजबूत करने के लिए बताए गए सुझाव मार्गदर्शन और उनके द्वारा लिए गए निर्णय को गंभीरता से लेते हुए बूथ प्रबंधन में और मजबूती लाने का निर्णय लिया है।