58% आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा रोक लगाने का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह दोनों ने किया स्वागत लेकिन…!
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए 58% आरक्षण के खिलाफ हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा रोक लगा दी गई है। इससे 58% आरक्षण के हिसाब से प्रदेश में भर्तियों का रास्ता खुल गया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि 58% आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाए जाने के निर्णय का हम स्वागत करते हैं। वहीं उन्होंने आगे ट्वीट किया है कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के खिलाफ भाजपा के षड्यंत्र के विरुद्ध हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
वही डॉ रमन सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को संबोधित करते हुए ट्वीट किया… दाऊ जी, भाजपा सरकार ने पहले ही बहुत गंभीरता से विचार कर 58% आरक्षण लागू किया था। और आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने इस पर मोहर लगाकर युवा साथियों के लिए भर्ती के रास्ते खोल दिए हैं। डॉ रमन सिंह ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि इस 58% आरक्षण में बाधक बनने वाली कांग्रेस सरकार की सच्चाई अब युवाओं के सामने है।