जांजगीर-चाम्पा

जांजगीर के पत्रकार गोपाल शर्मा की इकलौती बेटी इशिका शर्मा की हत्या और लूट के दोनों आरोपी पकड़ाए, दोनों आरोपी मस्तूरी भदौरा के रहने वाले निकले

(शशि कोन्हेर के साथ सीता टण्डन) : जांजगीर के पत्रकार गोपाल शर्मा की इकलौती बेटी के सनसनीखेज हत्याकांड का मुख्य आरोपी और आरोपी दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक आरोपी महामाया चौक कोनी रोड बिलासपुर का रहने वाला 23 वर्षीय रोहन पांडू और दूसरा आरोपी मस्तूरी थाना के अंतर्गत भदौरा गांव का रहने वाला 22 वर्षीय राजेंद्र सूर्या गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें से पहला आरोपी रोहन पांडू भी भदौरा का रहने वाला है और उसका हाल मुकाम महामाया चौक कोनी रोड बिलासपुर है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल के कार्यालय में एसपी जांजगीर चांपा ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इन दोनों आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया और घटना के पश्चात मोबाइल आभूषण तथा स्कूटी भी लूट कर ले जाई गई जिसे बरामद कर लिया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी रोहन पांडे की मृतिका के साथ जान पहचान थी। और इसी बीच उनके दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गया था। बताया जा रहा है कि मृतिका का किसी और से बात करना आरोपी रोहन पांडे को पसंद नहीं था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच जिक जिक हुआ करती थी। इसके कारण आरोपी रोहन पांडे ने मृत का को सबक सिखाने की सूची और जिस दिन मृतिका के माता-पिता घर में नहीं थे उस दिन वह अपने साथी राह सूर्या राजेंद्र को लेकर घर गए और होटल से लाए खाने में नींद की गोलियां खिलाकर मृतिका के छोटे भाई आर्यन शर्मा को गहरी नींद में सुला दिया। इसके बाद अमरीका के साथ किसी दूसरे से बार-बार बात करने की बात को लेकर बहस शुरू हुई और इसी बहस में 23 में आकर रोहन पांडे तथा सा आरोपी ने मृतका का गला दबा दिया। और उसके घर में रखा सोना-चांदी सस्ता मोबाइल वह स्कूटी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद आरोपी ने अपनी पहचान छुपाते और हुलिया बदलने का ढोंग किया। लेकिन पुलिस के हाथों वह नहीं बच पाया और आखिरकार रायपुर में पकड़ा गया।

हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर संदेही रोहन पांडे और राजेंद्र सूर्या ने पुलिस के सामने सारी कहानी उगल दी। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 नग मोबाइल सोने की अंगूठी चांदी का सिक्का सोने का लॉकेट सोने का ब्रेसलेट एक स्मार्ट घड़ी चांदी एवं मूर्ति ब्रेसलेट कान की फुल्ली तथा एक स्कूटी क्रमांक सीजी 11 ए वाई 6292 भी बरामद कर ली है। इस मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा उप पुलिस अधीक्षक तो व्यसखा का निरीक्षक मनीष परिहार निरीक्षक लोकेश केवट निरीक्षक कामिक हक उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव गोपाल सतपति दिलीप सिंह मुकेश पांडे बलवीर सिंह राजकुमार चंद्रा जितेंद्र सिंह परिहार और मनीष राजपूत वीरेंद्र टंडन विवेक सिंह और जांजगीर तथा चौकी नैला के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button