देश

मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली के लिए शिवसेना के दोनों गुटों ने किया आवेदन, शक्ति प्रदर्शन की तैयारी….

(शशि कोन्हेर) : मुंबई – महाराष्ट्र में विजयदशमी के दिन मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करने के लिए शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के साथ-साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट ने भी आवेदन किया है। शिवसेना के दोनों गुट शिवाजी पार्क में रैली करके अपने-अपने वर्चस्व का संकेत देना चाहते हैं।

शिवाजी पार्क में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी
शिवसेना में जून में ही एक बड़ी टूट के बाद इसके अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के हाथ से न सिर्फ सत्ता चली गई, बल्कि दो तिहाई से ज्यादा विधायकों और सांसदों के अलग होने से कार्यकर्ताओं का भी आत्मविश्वास हिल गया है। इस बड़ी टूट के बाद उद्धव ठाकरे शिवाजी पार्क में अपने गुट का शक्ति प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं। चूंकि शिवाजी पार्क में शिवसेना की रैली की शुरुआत 56 वर्ष पहले उनके पिता शिवसेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे ने की थी। तब से शिवाजी पार्क में शिवसेना की रैली की परंपरा चली आ रही है। उद्धव गुट ने इस बार भी रैली के लिए इस विशाल मैदान की बुकिंग का आवेदन मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में कर दिया है।

शिंदे गुट भी शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में
लेकिन शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी की भूमिका में खड़ा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट भी इसी मैदान में अपना शक्ति प्रदर्शन करना चाहता है। उसने भी इस मैदान की बुकिंग के लिए अपना आवेदन कर दिया है। बीएमसी ने दोनों गुटों के आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि की है। साथ ही, यह भी कहा है कि यह मैदान किसे दिया जाए, इसका निर्णय अभी नहीं हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button