बिलासपुर एयरपोर्ट की दोनों फायर ब्रिगेड गाड़ियां छह माह से खराब पड़ी हैं
(शशि कोन्हेर के कमल दुबे) : एक ओर जहां बिलासपुर के नागरिक बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार और सुविधा विस्तार के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। वही एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा इसे अपनी लापरवाही से दोयम दर्जे का एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। जैसी जानकारी मिली है ।
बिलासपुर एयरपोर्ट की दोनों दमकल है पिछले 6 माह से खराब पड़ी हैं। इसके कारण बीते 6 माह से एयरपोर्ट अथॉरिटी को फ्लाइट के समय नगर निगम अथवा एसईसीएल से मांग कर दमकल एयरपोर्ट पर तैनात करनी पड़ रही है।
वहीं नई फ्लाइट को वाटर कैनन सेल्यूट देने के लिए एयरपोर्ट अथारिटी को जुगाड़ में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां खोजनी पड़ रही हैं। जानकारी मिल रही है कि एयरपोर्ट पार्टी नगर निगम और एसईसीएल से अनुनय विनय कर रही है कि वह नई फ्लाइट को कैनन सैलूट देने के लिए अपनी फायर ब्रिगेड गाड़ियां बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट फिर को मुहैया करायें।
इससे सोचा जा सकता है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी बिलासपुर के बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट को जितना तवज्जो दे रही है।