Uncategorized

टमाटर की सुरक्षा में बाउंसर, वाराणसी में सब्जी वाले को उठा ले गई पुलिस, अखिलेश ने उठाए सवाल

(शशि कोन्हेर) : वाराणसी में टमाटर की सुरक्षा के लिए लगाए गए बाउंसर के बाद फोटो और वीडियो वायरल हुआ था तो पुलिस सब्जी वाले को ही उठा ले गई। हालांकि बाउंसर सपा कार्यकर्ता ने रखे थे। सपा कार्यकर्ता ने टमाटर के पास दो बाउंसरों को खड़ा करके महंगाई को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया था।

पुलिस सपा कार्यकर्ता को थाने ले आई, लेकिन सपा कार्यकर्ता यहां से भाग निकला। इसके बाद पुलिस सब्जी वाले को थाने ले आई। इसकी जानकारी होने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी a सरकार और पुलिस पर सवाल करते हुए एक के बाद एक दो ट्वीट किए।

वाराणसी में सपा कार्यकर्ता अजय फौजी ने बढ़ती महंगाई के विरोध में दो बाउंसरों को एक सब्जी वाले की दुकान पर टमाटर की रक्षा के लिए खड़ा कर दिया। अजय फौजी ने बताया कि टमाटर इन दिनों 120 से लेकर 160 रुपये किलो तक बिक रहा है।

इसकी लूट भी मच सकती है। उन्होंने बताया कि टमाटर खरीदने आने वाले लोगों से बहसबाजी और इनकी लूटपाट से बचने के लिए बाउंसरों को खड़ा किया गया है। सब्जी दुकान पर खड़े बाउंसर की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई तो पुलिस हरकत में आई। इसके बाद पुलिस अजय फौजी को पकड़ कर थाने ले आई। अजय फौजी ने थाने में कारनामा कर डाला।

अजय फौजी थाने से मोबाइल पर बात करते-करते फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश करती रही लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस सब्जी की दुकान पर पहुंची और सब्जी वाले जयनारायण को पकड़ कर लाई है। इसको लेकर अखिलेश ने ट्वीट करके यूपी सरकार और पुलिस पर सवाल उठाए।

अखिलेश यादव ने लिखा, वाराणसी में महंगाई जैसे जनहित के विषय पर सरकार का ध्यानाकर्षण करनेवाले सब्ज़ीवाले को थाने में बिठाना कहाँ तक उचित है। इस समाचार के फैलने से प्रदेशभर के समस्त सब्ज़ी विक्रेता आक्रोशित हो रहे हैं। उस सब्ज़ीवाले को तुरंत छोड़ा जाए।

अखिलेश ने किया तंज, टमाटर को जेड प्लस सुरक्षा दी जाए

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टमाटर के दामों में आए उछाल व इसके जरिए बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक टमाटर  बेचने वाले अपने टमाटरों को लूट से बचाने के लिए दो बाउसंर लगाए दिख रहा है।

इस पर अखिलेश ने कहा कि भाजपा टमाटर को जेड प्लस सुरक्षा दे। एक अन्य ट्वीट में अखिलेश यादव ने अग्निवीर योजना को जल्द वापस लेने की मांग की है। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा कि देश की सुरक्षा एक स्थायी विषय है तो सैन्यकर्मी अस्थायी कैसे हो सकते हैं। अग्निवीर एक घातक योजना है। इसको जितनी जल्दी वापस लिया जाएगा, उतनी जल्दी ही देश की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button