देश

‘इब्राहिम के वंशज हैं ब्राह्मण’, लकी अली के इस पोस्ट पर हुआ विवाद तो अब मांगी माफी

(शशि कोन्हेर) : सिंगर लकी अली का एक फेसबुक पोस्ट उस वक्त सुर्खियों में आ गया जब उन्होंने बताया कि ‘ब्राह्मण’ शब्द ‘अब्राहम’ या ‘इब्राहिम’ से लिया गया है। उन्हें इसके बाद काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा जिसके बाद अब उन्होंने माफी मांगी है। लकी अली ने कहा कि उन्होंने अगर अपमान किया है तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं। उनका इरादा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। लकी अली ने आगे लिखा कि उन्होंने दूसरों की मान्यताओं को कम करके दिखाने की कोशिश नहीं की और ना ही वह विवाद पैदा करने के लिए था।

‘कुछ भी लिखने में सतर्क रहूंगा’
सिंगर ने लिखा, ‘सभी लोगों के लिए, मुझे अपनी पिछली पोस्ट के विवाद का एहसास हुआ। मेरा इरादा किसी के बीच विवाद या गुस्सा पैदा करने के लिए नहीं था। इसके लिए मुझे अफसोस है। सभी को एक लाने का इरादा था लेकिन मुझे एहसास हुआ कि यह उस तरह से हुआ जैसा मैं चाहता था। मैं जो कुछ भी पोस्ट कर रहा हूं अपने शब्दों को लेकर और अधिक जागरूक रहूंगा। जैसा कि मुझे दिख रहा है कि पोस्ट ने मेरे हिंदू भाइयों और बहनों को परेशान कर दिया है। उसके लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं। मैं आप सभी से प्यार करता हूं।’

किस पोस्ट पर हुआ विवाद
रविवार को सिंगर ने कहा कि ‘ब्राह्मण’ शब्द ‘अबराम’ से आया है जो कि ‘अब्राहम’ या ‘इब्राहिम’ से आता है जिन्हें सभी देशों का पिता माना जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि ब्राह्मण इब्राहिम के वंशज हैं। जॉन अब्राहम
लकी अली ने पहले लिखा था, ‘ब्राह्मण नाम की उत्पत्ति अबराम नाम से हुई है, जो अब्राहम या इब्राहिम से आया है। ब्राह्मण इब्राहिम के वंशज हैं। अलैहिस्सलाम… सभी देशों के पिता… तो हर कोई आपस में बिना वजह के लड़ते और बहस क्यों करते हैं?

इन फिल्मों में गाए गाने
बता दें कि लकी अली बॉलीवुड एक्टर महमूद के बेटे हैं। उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में 1996 में एलबम Sunoh से डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘सुर’, ‘कांटे’ और ‘कसक’ में गाने गाए। इन दिनों लकी अली बॉलीवुड में ज्यादा सक्रिय नहीं दिखते।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button