स्टम्प तोड़ लो लेकिन ,अर्शदीप की बॉलिंग पर दिल्ली पुलिस का मजेदार ट्वीट…..
(शशि कोन्हेर) : आईपीएल 2023 में बीते दिन पंजाब किंग्स के बॉलर अर्शदीप सिंह का जलवा देखने को मिला. उनकी ‘स्टम्प तोड़’ बॉलिंग की बदौलत पंजाब ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. अब इसी ‘स्टम्प तोड़’ परफॉर्मेंस के जरिए दिल्ली पुलिस ने अनोखे अंदाज में ट्रैफिक एडवाइजरी शेयर की, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई.
दिल्ली पुलिस ने रविवार को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक पोस्ट किया. इसके साथ उन्होंने टूटे हुए स्टम्प की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- मुझे तोड़ लो, पर ट्रैफिक सिग्नल नहीं तोड़ना. वहीं, पोस्ट के कैप्शन में लिखा था- ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर ही चालान का ‘इनाम’ मिलता है.
अर्शदीप की ‘स्टम्प तोड़’ बॉलिंग
बीते शनिवार को IPL 2023 का 31वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 214 रन बनाए. जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 201 रन ही बना सकी.