BREAKING : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भानूप्रतापपुर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम की उम्मीदवारी निरस्त करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
(शशि कोन्हेर) : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम ने भानूप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांकेर जिला निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर उनसे मांग की है कि वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की उम्मीदवारी को तत्काल प्रभाव से निरस्त घोषित करें। श्री मोहन मरकाम ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ने अपने नाम निर्देशन पत्र के साथ जो शपथ पत्र निर्वाचन आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया है उसमें स्वयं पर आरोपित आपराधिक कृत्य को छुपाया गया है। यह लोकप्रिय को कानून के अनुसार सरासर गए कानूनी है।
श्री मरकाम ने जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर से कहा है कि वे उनकी शिकायत पर गौर कर भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताओं का नामांकन निरस्त करें। श्री मरकाम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी है एक ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है जिस पर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप हैं। और जिसके द्वारा नाम निर्देशन पत्र के साथ दिए जाने वाले एफिडेविट ने खुद पर लगे इन आरोपों को जानबूझकर छुपाया गया है। ऐसे में उनका ब्रह्मानंद नेताम का नामांकन रद्द कर दिया जाना चाहिए। श्री नेताम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री ओम माथुर आज छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। उन्हें भानु प्रताप उपचुनाव के लिए भाजपा की ओर से ऐसे व्यक्ति को टिकट देने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ से माफी मांगनी चाहिए जिस पर नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने के जैसा गंभीर आरोप लगा हो।