(आशीष मौर्य ) : बिलासपुर : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सोमवार को बिलासपुर प्रवास पर रहे, इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली. सिम्स के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतारा विधायक सुशांत शुक्ला और तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह शामिल हुए.
कमिश्नर चिकित्सा शिक्षा किरण कौशल, संचालक स्वास्थ्य ऋतुराज रघुवंशी, एमडी सीजीएमएससी पद्मिनी भोई, एनएचएम के एमडी जगदीश सोनकर भी बैठक में उपस्थित रहे. इस दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सिम्स के डीन के के सहारे और मेडिकल सुपरिटेंडेंट एस के नायक को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी मिल रही है कि दोनों बड़े अधिकारियों ने वित्तीय अनियमितता और मेडिकल कॉलेज समेत अस्पताल संचालन में भारी लापरवाही किया है।लगातार सिम्स मे फैली अव्यवस्था और बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों से मिली शिकायतों के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सिम्स के डिन और एमएस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं और शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता को प्रदान करने विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. चर्चा के दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एक्शन मोड पर दिखे. उन्होंने अस्पताल में पहली अवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई .