देश

BREAKING : बड़ा रेल हादसा,पटरी से उतरीं हावड़ा मुंबई मेल की पांच बोगियां..

झारखंड के जमशेदपुर में एक एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की पांच बोगियां पटरी से उतर एक माल गाड़ी से टकरा गईं। इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ है। हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस (12810) के साथ सुबह 3:43 बजे यह दुर्घटना घटी।

जानकारी के मुताबिक, हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस की पांच बोगियां पटरी से उतरने के बाद बगल में खड़ी माल गाड़ी से टकरा गईं। रेलवे के अधिकारियों ने इस हादसे में दर्जन भर यात्रियों के घायल होने की पुष्टि की है। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर रेलवे के आला अधिकारी मौजूद हैं।

हादसे के बाद अफरा-तफरी
इस हादसे की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं। ट्रेन की बोगियां सुबह 3:43 बजे पटरी से उतरीं। यह हादसा कैसे हुआ अभी यह साफ नहीं हो सका है। दरअसल, एक्सप्रेस ट्रेन जिस पटरी से गुजर रही थी उसके बगल में ही एक माल गाड़ी खड़ी थी। बोगियां बेपटरी होकर माल गाड़ी से टकरा गईं। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि करीब दर्जन भर यात्री घायल हुए हैं। अधिकारियों ने यह भी बताया कि घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है।

घायलों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल
इस रेल हादसे में घायल हुए यात्रियों को चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल में ले जाया जा रहा है। मौके पर एंबुलेंस और रेस्क्यू टीमें भेजी गई हैं। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घायलों की स्थिति सामान्य है।

हेल्पलाईन नंबर जारी
हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाईन नंबर जारी किया है।
टाटानगर: 06572290324
चक्रधरपुर: 06587 238072
राउरकेला: 06612501072, 06612500244
हावड़ा: 9433357920, 03326382217
रांची: 0651-27-87115
एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920
एसएचएम हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427
केजीपी हेल्प डेस्क: 03222-293764
सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर: 55993

Related Articles

Back to top button