BREAKING : तेजस्वी यादव की जमानत रद्द करने के लिए सीबीआई ने किया कोर्ट का रुख, मंत्री पद जाने का भी खतरा
(शशि कोन्हेर) : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई के अफसरों के खिलाफ धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल करना भारी पड़ सकता है। सीबीआई ने तेजस्वी यादव द्वारा कही गई अनर्गल बातें और धमकी चमकी के मामले को लेकर अदालत का रूख किया है। सीबीआई ने अदालत में यह आवेदन दिया है कि तेजस्वी यादव धमका कर सीबीआई की जांच में अडंगे लगा रहे हैं। इसलिए कोर्ट से उन्हें मिली जमानत रद्द कर दी जाए।
अगर ऐसा होता है तो उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जमानत रद्द होने पर न केवल जेल जाना पड़ सकता है वरन मुख्यमंत्री पद से भी इस्तीफा देना पड़ सकता है। अदालत उन्हें जेल भेजने का हुक्म भी दे सकती है। इससे पहले अदालत ने तेजस्वी यादव को नोटिस भेजकर उनका पक्ष मांगा है। उनका पक्ष जानने के बाद ही कोर्ट सीबीआई की याचिका पर फैसला लेगी।
आईआरसीटीसी घोटाले में तेजस्वी यादव को उनकी मां राबड़ी देवी के साथ आरोपी बनाया गया है। दोनों ही मां बेटे सन 2018 से जमानत पर हैं। दरअसल सीबीआई में रेलवे के बालों के जुड़े मामले में पिछले दिनों बिहार में कई जगह छापेमारी की थी। इस दौरान सीबीआई ने तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के कई नेताओं के ठिकाने पर भी तलाशी ली थी।
इन छापों से नाराज तेजस्वी यादव ने खुले मंच से सीबीआई अफसरों को हटाने वाली टिप्पणी की थी। संभवतः सीबीआई ने इसी आधार पर उनकी जमानत याचिका नामंजूर करने के लिए विशेष जैसे गुहार की है।