छत्तीसगढ़

BREAKING : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगांव में भरोसे का सम्मेलन के दौरान बेरोजगारी भत्ता वेब पोर्टल का किया लोकार्पण

(शशि कोन्हेर) : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में बेरोजगारी भत्ता योजना के वेब पोर्टल का लोकार्पण किया। वहीं छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का एप्लीकेशन लांच किया। काबिले गौर है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 2023-24 के बजट में 1 अप्रैल 2023 से प्रवेश के शिक्षित बेरोजगारों को ₹2500 प्रति माह की दर से बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी।

इसके लिए राज्य शासन द्वारा एनआईसी से बेरोजगारी भत्ता वेबपोर्टल तैयार कराया गया है। बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए आवेदक को निर्धारित मापदंड एवं शर्तों के अनुसार इस वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

यह पोर्टल एक अप्रैल 2023 से आम जनता के लिए उपलब्ध रहेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सर गांव में 731 करोड़ 54 लाख रुपए की लागत के 73 कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button