रायपुर

BREAKING : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एतेहासिक फ़ैसला 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी पर लगी मुहर, फैसले पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जताया आभार….किसानों को दी बधाई

रायपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। इस फैसले पर प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभर जताया है, व किसानों को बधाई दी है।

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि – समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सहित किसान हितैषी योजनाओं से प्रदेश में खेती-किसानी में नये उत्साह का संचार हुआ है। खेतों से दूर हो रहे किसान खेतों की ओर लौटे हैं और खेती का रकबा भी बढ़ा है। अब किसानों के हित में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने आज एक और ऐतिहासिक फैसला लेते हुए निर्धारित लिमिट को बढ़ाकर समितियों के जरिए अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करने का फ़ैसला लिया है..इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आभार व सभी किसानों को बधाई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button