छत्तीसगढ़

BREAKING : सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान कर्मचारी काम पर नही लौटे तो ब्रेक इन सर्विस भी होगी और वेतन की कटेगा….

रायपुर – प्रदेश में 22 अगस्त से हड़ताल जारी है और इसे लेकर अब सरकार ज्यादा गंभीर है क्योंकि जहां सामान्य प्रशासन विभाग ने 1 या 2 तारीख तक कर्मचारियों को जॉइनिंग का मौका दिया है और उसके बाद ज्वाइन नहीं करने वालों के ऊपर कार्रवाई की बात कही है। वही, आज दोपहर में मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट से कर्मचारियों से हड़ताल से लौट आने की अपील की।

उसके बाद आज देर शाम मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर फिर एक बार हड़ताल को लेकर बड़ा बयान दिया है। मीडिया से पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा है कि “कितने दिनों तक हड़ताल करेंगे वापस आना चाहिए… 6 परसेंट डीए की घोषणा पहले ही कर चुके हैं और मुझसे बात करने के बाद भी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। जब काम पर लौटेंगे तो उनसे मुलाकात कर लूंगा।


हड़ताल से न लौटने वाले कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही के संबंध में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो काम पर लौटेंगे उनपर कोई कार्यवाही नहीं होगी लेकिन जो अधिकारी कर्मचारी नहीं लौटेंगे उन पर 2 सितंबर के बाद कार्यवाही होगी ब्रेक इन सर्विस भी होगा और वेतन भी कटेगा ।

अब बड़ा सवाल यह है कि मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद कर्मचारी फेडरेशन हड़ताल को लेकर क्या रुख अपनाते हैं। क्योंकि मुख्यमंत्री ने अपने कड़े तेवर से यह साफ बता दिया है कि फिलहाल मुख्यमंत्री कुछ देने के पक्ष में नहीं हैं और जो भी चर्चा होगी वह हड़ताल समाप्त होने के बाद ही होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button