छत्तीसगढ़

BREAKING : छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर हुई समिति की बैठक…. जानिए क्या फैसला हुआ

रायपुर : छत्‍तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी लागू किये जाने के संबंध में अनुशंसा के लिए राज्य के प्रमुख राजनैतिक दलों के विधायकों की राजनैतिक समिति की तीसरी बैठक आज मंगलवार को नया रायपुर के वाणिज्य कर एवं जीएसटी भवन के आबकारी आयुक्त कार्यालय में विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में समिति के सदस्य संसदीय सचिव रश्मि सिंह, शिशुपाल सोरी, कुंवर सिंह निषाद, विधायक केशव चंद्रा, उत्तरी जांगड़े, द्वारकाधीश यादव, धनेश्वर साहू, पुरुषोत्तम कवर आबकारी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

भाजपा ने समिति सदस्यों के नाम देने से किया इंकार

बैठक में समिति के अध्यक्ष विधायक शर्मा ने बताया कि राजनैतिक समिति में सदस्य के रूप में शामिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी तथा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से दो-दो नाम मांगे गए थे। लेकिन , दोनों ही पार्टियों द्वारा विधायकों के नाम देने से इंकार कर दिया। विधायक सत्यनारायण शर्मा ने पार्टियों के इंकार किये जाने के संबंध में प्राप्त पत्र की जानकारी सदस्यों को दी।

पूर्ण शराबंदी करने वाले राज्यों का करेंगे भ्रमण
बैठक में समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि पूर्ण शराबबंदी के लिए किए जाने वाले आवश्यक तैयारी के अध्ययन के लिए अध्ययन दल का गठन किया जाएगा।
अध्ययन दल द्वारा अन्य राज्यों जहां वर्तमान में पूर्ण शराब बंदी लागू है, ऐसे राज्य जहां पूर्ण शराब बंदी लागू थी, किन्तु बाद में शराब का विक्रय पुनः प्रारंभ किया गया तथा देश के एक अनुसूचित जनजाति बाहुल्य राज्य का अध्ययन भ्रमण कर रिपोर्ट तैयार करेगी। इसके लिए संबंधित राज्यों को अवगत कराते हुए अनुमति ली जाएगी। अनुमति मिलने पर अध्ययन भ्रमण के लिए कार्यक्रम बनाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button