BREAKING : पुलिस महानिदेशक ने एनआईए को लिखा पत्र, बस्तर में हुई तीन जनप्रतिनिधियों की हत्या की जांच का किया आग्रह
(शशि कोन्हेर) : अधिकृत जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक ने एनआईए को पत्र लिखा है। छत्तीसगढ़ पुलिस के महानिदेशक ने एनआईए के महानिदेशक को पत्र लिखकर बस्तर में हाल ही में हुई 3 जनप्रतिनिधियों की हत्या की जांच करने का अनुरोध किया।
काबिले गौर है कि बस्तर में विगत सप्ताह तीन जन प्रतिनिधि की नक्सलियों के द्वारा हत्या की गई थी। जिन तीन जनप्रतिनिधियों की हत्या की गई रे तीनों ही भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी थे।
ऐसा अनुमान है कि सुरक्षाबलों के दबाव में माओवादियों का इलाका लगातार सिकुड़ने से नक्सली बौखलाहट में उनके द्वारा इस तरह की हत्याएं की गई हैं।”
माना जा रहा है कि नक्सली बौखलाहट में जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं।केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के प्रयास से विगत वर्षों में नक्सली उन्मूलन में सफलता मिली। नक्सलियों के द्वारा हाल ही में की गई जनप्रतिनिधियों की हत्या को इसी हताशा से उपजी नक्सलियों की प्रतिक्रिया माना जा रहा है।