BREAKING : सरकार का किसानों को बंपर तोहफा….धान समेत इन फसलों की बढ़ाई एमएसपी
(शशि कोन्हेर) : केंद्र सरकार ने किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. केंद्र सरकार ने मूंग, अरहर, धान, मक्का और उड़द की दाल की MSP यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइस बढ़ा दिया है. इस ऐलान बाद किसान अपनी फसल बढ़ी हुई कीमतों पर बेच सकेंगे. मूंग दाल की MSP सबसे ज्यादा बढ़ाई गई है. धान, मक्का, उड़द, अरहर मूंगफली जैसी फसलों की कीमत में भी अच्छी बढ़ोतरी की गई है.
किस फसल पर कितनी MSP बढ़ी
धान सामान्य- 143 रुपये
धान ग्रेड ए – 143 रुपये
ज्वार हाइब्रिड- 210 रुपये
बाजरा-150 रुपये
रागी-268 रुपये
मक्का-128 रुपये
अरहर-400 रुपये
मूंग-803 रुपये
उड़द-350 रुपये
मूंगफली-527 रुपये
सूरजमुखी बीज-360 रुपये
सोयाबीन पीला-300 रुपये
सनफ्लावर सीड-360 रुपये
कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) की सिफारिशों के आधार पर सरकार हर साल 23 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करती है. CACP 23 फसलों पर एमएसपी की सिफारिश जारी करता है. इसमें सात अनाज, पांच दलहन, सात तिलहन और चार कमर्शियल फसलें शामिल हैं. इन 23 फसलों में से 15 खरीफ फसलें हैं और बाकी की रबी की फसलें हैं.
न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) वह दर है जिस पर सरकार किसानों से फसल खरीदती है. यह कीमत किसानों की उत्पादन लागत से कम-से-कम डेढ़ गुना ज्यादा होती है. किसानों के लिए MSP वो न्यूनतम मूल्य है जिससे नीचे किसानों से फसल नहीं खरीदी जा सकती. एमएसपी बढ़ाने के लिए बीज, खाद, मेहनत, सिंचाई, लागत सहित तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखा जाता है. इस साल किसानों को सरकार ने एक तरह से तोहफा दिया है. सबसे ज्यादा एमएसपी मूंग की बढ़ाई गई है.