बिलासपुर

BREAKING : समलैंगिकता बनी मौत का कारण, प्राचार्य की हत्या का आरोपी पकड़ा गया.

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – संकुल प्राचार्य मनोज चंद्राकर की हत्या के मामले से पर्दा उठ चुका है, ACCU और सरकंडा पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि मामले में रायपुर निवासी युवक को हिरासत में ले लिया गया. वजह समलैंगिकता बताई जा रही है. देर शाम पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है. घटना की पूरी जानकारी….👇

सरकंडा के चिल्हाटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बलौदा के डोंगरी स्कूल के प्रभारी संकुल प्राचार्य की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है और शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मोपका चौकी क्षेत्र के चिल्हाटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गुरुवार को 40 वर्षीय मनोज कुमार चंद्राकर का शव उनके घर में मिला। मनोज बलौदा के डोंगरी स्कूल में प्रभारी प्राचार्य के पद पर थे। घर के भीतर खून से सना हुआ तवा भी बरामद हुआ है। फॉरेंसिक और फिंगरप्रिंट टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है।

पड़ोसियों ने बताया कि 24 दिसंबर से उन्हें घर से बाहर आते नहीं देखा गया था। गुरुवार को घर से बदबू आने पर कॉलोनीवासियों ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कमरे में खून से लथपथ पाया।

कुछ दिन पहले मनोज ने अपनी पत्नी और बच्चों को बलौदा के जर्वे गांव छोड़कर चिल्हाटी स्थित घर लौट आए थे। सूचना मिलने पर उनका परिवार वापस आ गया है।

Related Articles

Back to top button