BREAKING : केरल के मलप्पुरम में बड़ा हादसा; हाउसबोट के डूबने से 18 की मौत, रेक्स्यू ऑपरेशन जारी
(शशि कोन्हेर) : केरल में मलप्पुरम जिले के तानुर इलाके में एक हाउसबोट रविवार शाम को डूब गई, जिससे उसमें सवार बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा ओट्टुम्पुरम के पास हुआ।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना स्थल से मिली प्रारंभिक सूचना के अनुसार नौका पर करीब 25 यात्री सवार थे। करीब 10 यात्रियों को नजदीकी निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि यह हादसा शाम करीब सात बजे हुआ।
पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि कई एम्बुलेंस, दमकल सेवा के कर्मियों और स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के साथ बचाव अभियान चल रहा है। उन्होंने बताया कि अभी हादसे की वजह का पता नहीं चला है।
और डूबी हुई नौका को तट तक लाने का प्रयास किया जा रहा है। घायलों में अभी भी कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसे में मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका है।
PM मोदी ने हादसे पर ट्वीट करके जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है और मुआवजे की घोषणा की है। पीएमओ की ओर से ट्वीट करके कहा गया, ‘केरल के मलप्पुरम में नाव दुर्घटना में लोगों की मौत से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। अनुग्रह राशि के तौर पर PMNRF से 2 लाख प्रत्येक मृतक के परिजनों को दिए जाएंगे।’
मलप्पुरम में रविवार सुबह एक इमारत में भीषण आग लगने से कम से कम चार दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार सुबह करीब 5 बजे हुई जिसमें टायर, पेंट, वाहन से जुड़े सामान और अतिरिक्त कल-पुर्जे की एक-एक दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं।
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, अनुमान लगाया जा रहा है कि आग लगने से लगभग 4 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। आग एक दुकान के पिछले हिस्से में लगी जहां इलेक्ट्रिक स्कूटर रखा हुआ था। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इस घटना से आसपास की कुछ इमारतों को भी मामूली नुकसान पहुंचा है।