छत्तीसगढ़

BREAKING :  नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही,5 नक्सलियों को किया गया ढेर..

बस्तर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बस्तर जिले की सीमा में हुई है। दिनभर रुक-रुककर हुई गोलीबारी में जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है, जिनके शव समेत हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। बड़ी संख्या में नक्सली घायल हुए हैं। वहीं 3 जवान भी जख्मी हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि पूर्व बस्तर डिवीजन इलाके में मुंगेड़ी, गोबेल गांव के जंगल में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। मुखबिर की इसी सूचना के बाद दंतेवाड़ा, नारायणपुर, जगदलपुर और कोंडागांव जिले की DRG और ITBP की टीम को मौके के लिए निकली।

बताया जा रहा है कि करीब 1200 से ज्यादा जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। वहीं 7 तारीख की सुबह से ही पुलिस और नक्सलियों के बीच में रुक-रुककर गोलीबारी होनी शुरू हुई।

मिली जानकारी के मुताबिक जब मुठभेड़ खत्म हुई तो जवानों ने इलाके की सर्चिंग की, जिसमें 5 नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए गए हैं। जवान अभी मौके पर ही मौजूद हैं। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button