BREAKING : पटवारियों की हड़ताल ख़त्म, लोगो को हो रही परेशानी को देखते हुए संघ ने लिया फैसला
रायपुर : विगत 15 दिनों से चली आ रही पटवारियों की प्रादेशिक हड़ताल आज समाप्त कर दी गई है। शासन और हड़ताली पटवारियों के बीच काफी तल्ख़ बयानी और एस्मा जैसा दबाव भी डाला गया था।
लेकिन पटवारी संघ नहीं झुका। आखिरकार आज हड़ताली पटवारियों ने विचार-विमर्श के बाद जनहित और छात्रों के हित में फैसला लेते हुए अपनी अनिश्चित हड़ताल रद्द करने का एलान देर शाम किया है। बता दें कि पटवारियों को बीजेपी का भी समर्थन प्राप्त था।
बता दें कि अपनी 9 सूत्रीय मांगो को लेकर पटवारियों का अनिश्चित कालीन हड़ताल 30 वें दिन बुधवार को भी जारी रहा। इससे पहले हड़ताल कर रहे पटवारियों पर राज्य सरकार द्वारा एस्मा लगा दिया गया है, शासन द्वारा एस्मा लगाने के बाद पटवारियों की हड़ताल समाप्त होने का इंतजार किया जा रहा है।
बताते चलें 26 जून से शिक्षा सत्र चालू होने वाला है। रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रियाधीन है। ऐसे में जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र के सारे काम ठप पड़े हुए हैं। राजस्व के सीमांकन, बटांकन और नामांतरण के मामले भी प्रभावित हैं।