छत्तीसगढ़

BREAKING : एक्सिस बैंक में हुई करोड़ों की डकैती के मामले में पुलिस को मिली सफलता, रामानुजगंज पुलिस ने करोड़ रुपए और सोना चांदी के साथ आरोपियों को पकड़ा

(शशि कोन्हेर) : मंगलवार की सुबह रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हुई करोड़ों की डकैती मामले में पुलिस को सफलता मिली है. रामानुजगंज पुलिस ने छत्तीसगढ़ झारखंड अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट के पास चेकिंग के दौरान एक ट्रक पकड़ा है. पुलिस ने नकदी और सोना छिपाकर ले जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रायगढ़ डकैती के करोड़ों रुपए नगद और सोना भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर रही है. पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही डकैती का खुलासा किया जाएगा।

रायगढ़ बैंक डकैटी के लूटे गए नगदी और सोना लेकर आरोपी झारखंड भागने की फिराक में थे. रामानुजगंज में ओड़िशा के नंबर प्लेट वाली ट्रक में से करोड़ों की नकदी और सोना पुलिस ने बरामद किया. फिलहाल रामानुजगंज पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया है. जानकारी के मुताबिक, घटना में 6-7 हथियारबंद बदमाश शामिल थे. पुलिस पकड़े गए इन आरोपियों से पूछताछ कर पूरे घटना के मास्टरमाइंड का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

रामानुजगंज चेकपोस्ट पर सभी वाहनों की बारिकी से चेकिंग किया जा रहा था. जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. ट्रक के आगे चल रहे झारखंड नंबर प्लेट की कार चल रही थी. वाहनों की लंबी कतार और भीड़ का फायदा उठाकर कार में सवार कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए. कार के नंबर और पकड़े गए आरोपियों से पुलिस फरार लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button