BREAKING : शिवसेना राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू का करेगी समर्थन, उद्धव का ऐलान
(शशि कोन्हेर) : राष्ट्रपति चुनाव में उद्धव ठाकरे NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को सपोर्ट करने का मन बना चुके हैं. राष्ट्रपति चुनाव में उद्धव ठाकरे ने शिवसेना की तरफ से समर्थन की बात कही है. उन्होंने कहा कि शिवसेना के सांसदों ने मुझ पर कोई दबाव नहीं डाला, लेकिन उन्होंने अनुरोध किया।
ऐसे में उनके सुझाव को देखते हुए हम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने जा रहे हैं. उद्धव ने आगे कहा कि हमें खुशी है कि एक अनुसूचित जनजाति की महिला राष्ट्रपति बन रही हैं.
ऐसे में उद्धव का यह फैसला महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन के लिए भी झटका है. क्योंकि MVA के बाकी दोनों साथी यानी कांग्रेस और शरद पवार की NCP यशवंत सिन्हा का सपोर्ट कर रही है.
लेकिन अब जब उन्होंने एनडीए उम्मीदवार के समर्थन की बात कह दी है तो साफ़ है कि उद्धव ने संजय राउत की राय को दरकिनार करके पार्टी के सांसदों की बात मान ली है. बता दें कि बीते सोमवार शिवसेना की बैठक हुई थी. इसमें पार्टी के 19 में से सिर्फ 11 सांसद पहुंचे थे।
इनमें से ज्यादातर सांसदों ने उद्धव से अपील की थी कि वे राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करें. वहीं संजय राउत का कहना था कि शिवसेना को यशवंत सिन्हा का सपोर्ट करना चाहिए. इसपर मामले पर आखिरी फैसला उद्धव ठाकरे को ही लेना था.
देश में 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होना है. 21 जुलाई को देश को नया महामहिम मिलेगा. चुनाव में वोटिंग के लिए विशेष इंक वाला पेन मुहैया कराया जाएगा. वोट देने के लिए 1,2,3 लिखकर पसंद बतानी होगी. पहली पसंद ना बताने पर वोट रद्द हो जाएगा