(आशीष मौर्य) : संजू त्रिपाठी हत्याकांड के मामले में बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने गोरखपुर से शूटर प्रसिन गुप्ता को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शूटर्स ने अपने सहयोगियों का नाम पुलिस को बताया है, जिससे उन शूटर्स का चेहरा बेनकाब हो गया है. फरार शूटर्स में दानिश अंसारी, एजाज अंसारी, विनय द्विवेदी, पप्पू दाढ़ी और ताबीज अंसारी शामिल हैं।
जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. एसएसपी पारुल माथुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी घटना के बाद से फरार था, मामले में उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम से लगातार सहयोग लिया जा रहा था. पकड़ा गया शूटर प्रसिन गुप्ता जब गोरखपुर में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था अब उत्तर प्रदेश की एटीएस की टीम ने उसे गिरफ्तार किया.
संजय त्रिपाठी हत्याकांड में अब तक कुल 19 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. एसएसपी ने बताया कि यह मामला काफी चुनौती भरा था जिसे कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए सुलझाया गया है. प्रेस वार्ता के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेंद्र जयसवाल, सीएसपी सिविल लाइन संदीप कुमार पटेल, थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक, क्राइम ब्रांच के प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव सहित अधिकारी मौजूद रहे.